सड़क हादसे में हताहत हुए पांच लोगों की मौत

      कोटाबाग 25 नवंबर- कोटाबाग सौड मोटर मार्ग में सड़क हादसे में हताहत हुए पांच लोगों की मौत का संज्ञान आज नैनीताल के जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लिया।बांधनी गांव के पास देर रात यह घटना घटित हुई है, जिसके सूचना आज दिन 2:30 बजे के लगभग मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व अधिकारियों तथा एसडीआरएफ की टीम को वहां पर भेज दिया गया है और पुलिस विभागीय अधिकारी भी वहां पहुंच चुके है दुर्घटना में हातात लोगों को निकाला जा रहा है।