आईजी कुमाऊं ने की बड़ी कार्रवाई

   उधम सिंह नगर 16 मई- पुलिस आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बड़ी कार्रवाई की, उधम सिंह नगर रुद्रपुर में पुलिस उप निरीक्षक जयप्रकाश को सस्पेंड किया जिसके पास 21 अभियोग लंबित थे और एक 1 माह से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं अन्य दो को लाइन हाजिर किया।

    उप निरीक्षक पंकज बेलवाल के खिलाफ उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करने और अपने काम के प्रति लापरवाही के संबंध में प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

    कोतवाली रुद्रपुर में उप निरीक्षक अशोक फर्त्याल के पास धोखाधड़ी के 6 अभियोग लंबित हैं जिसमें 16 अभियुक्त हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास नहीं किया गया इस कारण उप निरीक्षक को प्रारंभिक जांच किए जाने के निर्देश दिए। थाना ट्रांजिट कैंप उप निरीक्षक विकास रावत द्वारा बलवे मैं एक अभियोग जिसमें एक अभियुक्त के विरुद्ध चार्जशीट प्रेषित करने व चोरी के अभियोग का अनावरण न करने 6-6 महीने से अकारण किसी भी अभियोग मैं वैधानिक कार्यवाही न करने को लेकर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया।

   शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने के उपरांत कोतवाली रुद्रपुर में कार्रवाई संतोषजनक पाई गई तथा ट्रांजिट कैंप में 92 शिकायती प्रार्थना पत्र अभी लंबित चल रहे है जिनके निस्तारण के लिए क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को 03 दिवस के भीतर शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने के निर्देश दिए और आईजी कुमाऊं ने बताया लापरवाही बरतने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएग।