जिलाधिकारी ने शहर में अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश जारी किए

 

  हल्द्वानी 24 मार्च - जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी पंकज भट्ट ने अधिकारियों की बैठक ली जिसमें अतिक्रमण चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश जारी किए।  
  जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों को विभागीय भूमि में हुए अतिक्रमण को तत्काल चिन्हित कर अभियान चलाने को कहा, इसके साथ ही शहर में  यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे स्थानों को भी चिन्हित करते हुए अतिक्रमण में कार्यवाही की जा सके।

  बैठक में अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई केएस बिष्ट, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, पुलिस, सिचाई, लोनिवि आदि विभागों  के अधिकारी मौजूद थे।