पत्रकारों के महत्वपूर्ण सुझावों को, लिया गंभीरता से
हल्द्वानी 31 मई- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. नितिन उपाध्याय ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी में पत्रकारों के साथ मुलाक़ात कर पत्रकारों के महत्वपूर्ण सुझावों को गंभीरता से लिया और सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि माo मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार प्रदेश सरकार पत्रकारों को स्वास्थ्य एवं बीमा संबंधी लाभ प्रदान कर रही है। पत्रकारों के लिए गोल्डन हेल्थ कार्ड और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी जैसी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शत-प्रतिशत चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिल रही हैं। अब अन्य पत्रकारों को भी इन योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। प्रेस मान्यता नियमावली में तहसील स्तर तक मान्यता का प्रावधान किया जा रहा है। पत्रकार कल्याण कोष से संकटग्रस्त पत्रकारों को सहायता दी जा रही है।
पत्रकारों ने सुझाव दिया कि कुमाऊं मंडल के समाचार पत्रों की निरीक्षा हल्द्वानी स्थित मीडिया सेंटर से की जाए, क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों से डाक द्वारा समाचार पत्रों के समय पर न पहुँच पाने के कारण वे निदेशालय स्तर पर अनियमित माने जाते हैं। इस पर संयुक्त निदेशक ने स्पष्ट किया कि यदि कोई समाचार पत्र जिला सूचना कार्यालय में नियमित है, तो उसे नियमित ही माना जाएगा। इस संबंध में पहले से ही आदेश जारी हुए हैं। पत्रकारों ने आग्रह किया कि शासन से संबंधित कई कार्यों के लिए बार-बार देहरादून जाना पड़ता है, यदि ऐसे कार्य हल्द्वानी स्थित मीडिया सेंटर में होने पर पत्रकारों को राहत मिलेगी। डॉ. उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस विषय में उच्चाधिकारियों से बात कर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड डिजिटल मीडिया एवं इन्फ्लुएंसर नियमावली 2025 के ड्राफ्ट पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें पत्रकारों ने अपने सुझाव रखे। संयुक्त निदेशक ने भरोसा दिलाया कि इन सुझावों को निदेशालय स्तर पर गंभीरता से लिया जाएगा और उपयोगी सुझावों को नियमावली में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी मीडिया सेंटर हल्द्वानी तथा जनपद के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया एवं समाचार पोर्टलों से जुड़े कई पत्रकार उपस्थित थे।