फुटपाथ व सड़क हो अतिक्रमण मुक्त
हल्द्वानी 24 अप्रैल- सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर मैं हो रहे अतिक्रमण को ध्यान में रखकर लिया संज्ञान और कहां कि आम जनता के चलने के लिए जो फुटपाथ बना होता है उस पर दुकानदार व्यापारियों तथा फुटपाथ पर कपड़े व्यवसायियों और रोड के ऊपर सब्जी, फल व सामान भरे ठेलौ द्वारा शहर में जो अतिक्रमण हो रहा उसे हटाया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट मैडम रिचा सिंह ने कहा की शहर मैं हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और आला अधिकारियों से बात हो चुकी है, इसमें जल्दी ही कार्यवाही कर फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।