कैंची धाम के स्थापना दिवस पर, सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बाबा नीम करोली जी महाराज जी के कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर उनके सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री भट्ट ने कहा कि गुरुवार को आयोजित होने वाले कैंची धाम मे बाबा नीम करोली जी महाराज के परिसर में भव्य मेले का आयोजन होगा। जिसमें दूरदराज से लाखों श्रद्धालु यहां बाबा नीम करोली महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने प्रतिवर्ष पहुंचते हैं। मैं बाबा नीम करोली महाराज के सभी भक्तों को कैंची धाम के वार्षिकोत्सव के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। और बाबा नीम करोली महाराज जी से प्रार्थना कर सभी देश व प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना करता हूं।