रंगों के इस पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
हल्द्वानी 12 मार्च - आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मण्डलवासियों को उमंग और उत्साह के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। श्री रावत ने कहा समरसता और सद्भाव के इस त्योहार से भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत जो जीवंत प्रतीक है और मेरी मंगल कामना है कि रंगों के इस उत्सव से मण्डलवासियों में प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ सबके जीवन में सुख-समृद्धि आए।
अपने संदेश मे आयुक्त श्री रावत ने कहा कि होली के इस पावन पर्व पर रासायनिक रंगों के स्थान पर पारम्परिक हर्बल रंगो का ही प्रयोग करे, अनावश्यक होली के अवसर पर हुडदंग ना करें, शान्तिपूर्ण त्यौहार मनायें। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार प्रतिबंधित स्थानों तथा अस्पतालों, सेना क्षेत्र व धार्मिक स्थलों मे रंगबाजी ना करें और ऐसा कोई काम ना करें, जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।