शिकायतों का संज्ञान, गंभीरता से लिया

  हल्द्वानी 31 मई- जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मैं जनसुुनवाई की,जिसमें आम जनमानस की समस्याओ तथा शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल,सडक, पेंशन, खनन,अतिक्रमण,विद्युत, विकास कार्यों में अनियमितता आदि की शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।

   डीएम ने मौके पर ही दूूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं व शिकायतो का भली-भांति परीक्षण करने के उपरांत निर्धारित समयावधि में समस्याओं व शिकायतो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 

 जनसुुनवाई में ओखलकांडा ग्राम पंचायत बडौन के विकास कार्यों में ग्राम वासियों द्वारा अनियमिता की शिकायत रखी जिसे डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए डीपीआरओ को जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

        इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ ही आमजनमानस उपस्थित थे।