यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का किया चालान

    हल्द्वानी 5 जुलाई - आज परिवहन विभाग के द्वारा  जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित करते हुए नियम विरुद्व व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के अभियोग में 71 वाहनों के चालान और 10 ऑटो व 05  ई रिक्शा सहित कुल 15 वाहनों को सीज किया।  

   परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र संगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे , गोविंद सिंह , जगदीश चंद्र के द्वारा हल्द्वानी, कालादूंगी , नैनीताल और  हैड़ाखान मार्ग पर  चेकिंग अभियान चलाया जिसमें नियमविरुद्ध वाहन संचालन के अभियोग -परमिट शर्तों का उल्लंघन, सीटबेल्ट, हेलमेट, मोबाइल का प्रयोग कर वाहन संचालन, नो पार्किंग, टैक्स ,फिटनेस ,लाइसेंस, निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनना आदि के अभियोग में   टैक्सी, मैक्सी, ट्रक, बस , कार, मोटरसाइकिल, ऑटो, ई रिक्शा आदि वाहनो पर  प्रवर्तन कार्रवाई की गई। पांच ई रिक्शा तथा दस ऑटो वाहनों को  महिला सुरक्षा के संबंध में पूर्व में जारी की गई एसओपी का उल्लंघन , निर्धारित यूनिफॉर्म ना पहनने के साथ साथ फिटनेस, टैक्स आदि प्रस्तुत न करने के  अभियोग में सीज  किया गया। 

    चेकिंग अभियान में परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल , नंदन रावत, सहायक परिवहन निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, गोदान सिंह , चंदन सुप्याल, चंदन डेला, अनिल कार्की,अरविंद सिंह, मो. दानिश, प्रवर्तन चालक महेंद्र, सूर्य प्रकाश आदि सम्मिलित रहे।