जनसंपर्क कार्यक्रम, में लोगों से की मुलाकात
हल्द्वानी 12 जुलाई- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में संपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
श्री भट्ट ने बुधवार को अपने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सर्वप्रथम हल्द्वानी शहर के प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट व बुद्धिजीवी नीरज शारदा के आवास में पहुंचकर उनसे मुलाकात की और प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती सुजाता माहेश्वरी से मुलाकात की और कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मोहन सिंह की वीरांगना श्रीमती उमा देवी के आवास में पहुंचकर मुलाकात की और मुखानी में श्याम अपार्टमेंट निवासी प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के आवास में मुलाकात करते हुए संपर्क से समर्थन अभियान के तहत केंद्र की योजनाओं तथा उपलब्धियों को साझा किया और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनसे समर्थन मांगा।
मा0 अजय भट्ट ने बाइक से विश्व शांति का संदेश लेकर पूरे भारत सहित नेपाल और भूटान की यात्रा करने वाले युवा बाइकर अवनीश राजपाल से मुलाकात की। जिसके पश्चात श्री भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा के मुखानी मंडल उपाध्यक्ष अनुज भट्ट के आवास में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों व स्थानीय लोगों से मुलाकात की और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को साझा किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रकाश हर्बोला, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, रंजन बरगली, प्रदीप बिष्ट, हरिमोहन अरोड़ा, प्रताप रेकवाल, किशोर जोशी, राजेंद्र नेगी, हिमांशु मिश्रा, अलका जीना, गीता जोशी,सहित कई पदाधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद रहे।