300 करोड, की लागत से निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

धारी 1 जुलाई- जिलाधिकारी बंदना द्वारा पदमपुरी, धारी, धानाचुली, पहाडपानी,हरिनगर भीडापानी ओखल काण्डा,में विभिन्न योजनाओं/स्कूलो,सडक मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय समस्याओं का समाधान मौके पर किया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निरीक्षण कर जांच के उपरान्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मौके दिये।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जन- सुनवाई के दौरान समस्यायें सुनी तथा उनका समाधान किया इसके अलाव क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न महिला समूह से उनके कार्य/समस्याओ की जानकारी ली, डीएम ने भीमताल में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत घिंघरानी मे चिलिग प्लांट दुग्ध डेरी का बारीकी से निरीक्षण कर आय व्यय, स्टाफ, दुुध की गुणवत्ता, किसानों को मिलने वाला बोनस की जानकारी लेने के साथ ही अब तक बोनस भुगतान की सुची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए दुग्ध संघ के अधिकारी को दिये।
पदमपुरी में राज्य खाद्यान गोदाम का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी के साथ ही पूर्ति निरीक्षक को मौके पर निर्देश दिये कि राशन डीलरों को 10 दिनों के भीतर सभी दुकानो को राशन की आपूर्ति की जाए। जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बन पाया उन्हें चिन्हित हुए एक सप्ताह मे लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात विकास खण्ड धारी के 300 करोड की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।