शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल में शिक्षकों को किया सम्मानित
हल्द्वानी 5 सितंबर- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री वह नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज APS स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया। श्री भट्ट ने शिक्षक दिवस के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार करना और उन्हें नवनिर्माण के मार्ग में प्रशस्त करने का काम गुरु द्वारा किया जाता है।
श्री भट्ट ने शिक्षक देश के कल के भविष्य को तैयार कर करता है। और जिस भी छात्र ने माता-पिता और गुरु की आज्ञा का पालन किया वह छात्र हमेशा देश और समाज में आगे रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ऊपर छात्रों को देश के विकास में योगदान देने के प्रति नवनिर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है। इस दौरान श्री भट्ट ने शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक भुवन उपाध्याय जी सहित कई शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।