शहीद कमांडेट बीएसएफ की विधवा को पेट्रोल पम्प आवंटन में विलम्ब
हल्द्वानी 15 नवम्बर - जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनता की समस्याओं में भूमि विवाद,धोखाधड़ी, शहीद विधवा को पेट्रोल पम्प के आवंटन में विलम्ब,पीएफ कटौती जैसे गम्भीर मामलों पर कराई गई त्वरित कार्यवाही। हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने जनता द्वारा रखे गए विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की और कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया।
जनसुनवाई में शहीद कमांडेट बीएसएफ स्व0 एस.के बमेठा का निधन आपरेशन पराक्रम के दौरान हो गया और उनको वीरता पुरस्कार भी मिला था। स्व0 बमेठा की विधवा श्रीमती गीतांजली को वर्ष 2004 में एचपीसीएल कम्पनी का पेट्रोल पम्प स्वीकृत हुआ था। लेकिन वर्ष 2025 तक पेट्रोल पम्प में विलम्ब होने पर आयुक्त ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लिया और कडी नाराजगी व्यक्त की। जिस पर आयुक्त ने एचपीसीएल, एनएचएआई एवं उधमसिंह नगर के पूर्ति अधिकारी को तलब कर विलम्ब के कारण की जानकारी ली। स्व0 बमेठा की विधवा द्वारा बताया गया कि फायर, एनएचएआई आदि से एनओसी में कोई आपत्ति नही है एचपीसीएल कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। जिस पर आयुक्त ने एचपीसीएल कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आपत्तियां है उन्हें शीघ्र निस्तारण कर कार्यवाही की जाए नहीं होने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।