वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा
हल्द्वानी 25 जुलाई - जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी विभिन्न समस्याओं आदि के संबंध में चर्चा करते हुए, जिले के विकास आदि के संबंध में उनसे सुझाव लिए साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु हैल्प नंबर जारी करने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा आदि के संबंध में जनपद में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर एक सूची तैयार की जाएगी तथा नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से इनसे संपर्क किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा, इस हेतु जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन नोडल अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र हेतु नगर आयुक्त हल्द्वानी सह नोडल तथा पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक (सिटी) हल्द्वानी नोडल अधिकारी रहेंगे, जो नियमित रूप से प्राथमिकता के तहत इन के समस्याओं का समाधान आदि के संबंध में विभागों एवं वरिष्ठ जनों से समनवय बनाए रखेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वरिष्ठ व बृद्धजन विशेष रूप से एकल वृद्धजन के घर पर आवश्यककी नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन् दिवस जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सहयोग से भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित परियोजनाओं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (दायित्व धारी ) नवीन वर्मा एवं शांति मेहरा, वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सीएमओ डॉ हरीश पंत आदि उपस्थित रहे।