लीकेज पानी की लाईन के ऊपर बनाया सीवर चैंबर

     हल्द्वानी 26 मई-  वार्ड नंबर 49 के पार्षद चंदन सिंह मेहता ने क्षेत्र में पानी और सीवर की लाइनों को लेकर जल संस्थान एवं क्षेत्र में काम कर रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को बुलाकर पानी की टूटी लाइन व मेन गेटवाल से पीने के पानी में गंदगी पहुंच रही है उसे ठीक करने के साथ, पानी की लाईन के ऊपर जो सीवर चैंबर बनाया गया है उसका भी विरोध किया और वार्ड के लोगों ने भी स्थलीय निरीक्षण कर विभाग से सीवर चैंबर को तत्काल बंद कराने के लिए कहा।

    इस दौरान विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के वहां ना पहुंचने पर पार्षद श्री मेहता द्वारा फोन किया गया जिसे विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं उठाया गया उसके उपरांत वहां उपस्थित लोगों ने विभाग की लापरवाही पर विरोध व्यक्त किया।

    जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा, जल संस्थान को लाइनों की लीकेज को ठीक करने के निर्देश दिए हैं और ठीक ना करने पर विभाग के ऊपर भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी विभाग टूटी लाइनों की अनदेखी कर, जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

 जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता विभाग को बिल देकर भोग रही है।