भाजपा का लक्ष्य, जनता के विश्वास पर पुनः सरकार बनाना
देहरादून 25 अप्रैल -भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी 70 विधानसभा सीटों पर पार्टी के निर्देशानुसार माननीय सांसदों के नेतृत्व में जनसंवाद स्थापित कर भाजपा को 2024 के चुनाव में बहुमत दिलाना।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 15 मई से लेकर 16 जून तक चलने वाला यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसमें सांसदों द्वारा प्रत्येक विधानसभा में चुनाव बूथों पर जनसंवाद करना और भाजपा चुनाव में जनता के विश्वास पर जीत का लक्ष्य तय करना है।
पार्टी आलाकमान फीडबैक के साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर संवाद स्थापित करना और नए लोगों को पार्टी से जुड़ना तथा सकारात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़कर पुनः सरकार बनाना है।