बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और रेस्क्यू टीमों ने त्वरित की कार्यवाही
अल्मोड़ 30 दिसंबर- द्वाराहाट से सिनार-विनायक होते हुए रामनगर की ओर जा रही बस जो सिरखोन बैण्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य किए गए। अल्मोड़ जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया। जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा स्वयं मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्यों का निर्देशन किया। जिलाधिकारी ने सूचना प्राप्त होते ही जनपद आपदा प्रबंधन के अंतर्गत गठित आईआरएस को भी सक्रिय किया तथा संबंधियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रेस्क्यू टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को शुरू किया।
बस दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए तथा 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों को उच्च स्तरीय उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। मुख्यमंत्री श्री धामी तथा जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।