नंदा महोत्सव हमारी संस्कृति एवं लोक परंपरा का प्रतीक
नैनीताल 4 सितम्बर- नैनीताल-उद्यमसिंहनगर एवं पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, गुरुवार सांय, नैनीताल में आयोजित श्री माँ नंदा सुनंदा महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैयना देवी मंदिर में पहुंच कर सांयकालीन आरती में सामिल होकर पूजा अर्चना की। उन्होंने मेले का भी जायजा लिया।
इस भव्य कार्यक्रम हेतु सभी को बधाई दी, साथ ही कहा कि माँ का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। उन्होंने कहा कि नंदा महोत्सव हमारी संस्कृति एवं परंपरा का प्रतीक है। मेले के माध्य से लोक संस्कृति, लोक परम्परा को लोगो तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, उन्होंने मेले को नए भव्य रूप में आयोजन हेतु विशेष रूप से जिला प्रशासन एवं राम सेवक सभा व आयोजन मंडल की सराहना की।