जनसुनवाई में अन्तिम पंक्ति में खडे़ लोगों की समस्या को सुना

           हल्द्वानी 26 जुलाई - आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई में अन्तिम पंक्ति में खडे़ लोगों की समस्या को सुना और मौके पर शिकायतों का निस्तारण किया। जनसुनवाई में पारिवारिक विवाद,पैत्रिक सम्पत्ति में नाम दर्ज कराने, अतिक्रमण, विद्युत पोल शिफ्ट कराने, के सम्बन्ध में समस्यायें आई।जनसुनवाई में अधिकांश शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित आई।

       वर्षाकाल में सांप के काटने की घटना एवं उपचार के सम्बन्ध में आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 अरूण जोशी को कार्यालय में तलब किया जिस पर डा0 जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दो से तीन मामले सांप के काटने के प्रतिदिन आते हैं और रोगियों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा रहा है चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। 

       आयुक्त ने आमजनता से अपील की है कि सर्प दंश से बचाव के लिए घर के आसपास सफाई रखें, सांप के काटने पर किसी भी प्रकार की झाड़फूक, या ब्लेड से कट लगाना इस प्रकार की कार्यवाही ना करें, समय बर्वाद ना करें शीघ्र चिकित्सक से परामर्श लेें। उन्होंने कहा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है लोगों को बेहतर उपचार मिल रहा है।