गौलापुल की एप्रोच रोड और गौला पुल सहित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण

      हल्द्वानी 01 जून- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार को गौलापुल की एप्रोच रोड और गौला पुल सहित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्य का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने बताया कि लगभग एक अरब रुपए से सरकार सुरक्षात्मक कार्य कर रही है। ऐसे में उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य और बरसात से पहले बचाव संबंधित सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सचिव मुख्यमंत्री व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

       सांसद श्री भट्ट ने पिछले वर्ष बरसात में आई आपदा की वजह से हुए नुकसान के लिए किया जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने ग़ौलापुल को जोड़ने वाली एप्रोच रोड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि बरसात में नुकसान ना हो इसलिए बड़े-बड़े बोल्डरों को प्रभावित इलाके के किनारे लगाया जाए। ताकि बरसात में पानी के वेग को कमजोर किया जा सके। इसके अलावा रेलवे की तरफ से हो रहे सुरक्षात्मक कार्य पर भी संतोष जताया। NHAI द्वारा गौलापुल के लिए किया जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने मानसून की बरसात शुरू होने से पहले विभागीय अधिकारियों को गौला के सुरक्षात्मक कार्य  पूरा करने के निर्देश दिए। 

       श्री भट्ट ने अधिकारियों को कहा की सरकार द्वारा बजट में कोई कमी नहीं की गई है ऐसे में गुणवत्तापूर्ण सुरक्षा कार्य किए जाने बेहद आवश्यक है। मौके पर मीडिया से बात करते हुए श्री भट्ट ने बताया कि लगभग एक अरब रुपए से सरकार सभी प्रकार के सुरक्षात्मक कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री से उनकी वार्ता हो चुकी है और बजट में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। ऐसे में उनके द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ सुरक्षात्मक कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य विभागों को भी बेहद संवेदनशीलता व गुणवत्तापूर्ण से कार्य करने के निर्देश दिए।