गायब हुए अभिलेख

  हल्द्वानी 1 अप्रैल- आवास विकास जिला विकास प्राधिकरण के रिकॉर्ड रूम कार्यालय से महत्वपूर्ण अभिलेखों की चोरी होने का मामला सामने आया है।

   नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय तथा सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और पाया कि प्राधिकरण से संबंधित अभिलेखों वाली अलमारी का ताला तोड़कर महत्वपूर्ण अभिलेखों की चोरी व फाइलों को जलाने का मामला सामने आया है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई जिस पर आवास विकास प्राधिकरण की तरफ से मुकदमा दर्ज करा जा रहा है।