राज्य स्थापना दिवस "रजत जयंती" के रूप में मनाया जाएगा
हल्द्वानी 29 अक्टूबर - उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्थापना दिवस "रजत जयंती" के रूप में मनाया जा रहा है। आगामी 1 नवंबर से 9 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है और 6 नवंबर को हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा जनपद के पूर्व सैनिक प्रतिभाग करेंगे। सैनिक सम्मेलन को भव्यता से संपन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारियों को लेकर प्रदेश के माo सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास,कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हल्द्वानी पंहुचकर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मंच व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के द्वारा नगर निगम सभागार में सचिव सैनिक कल्याण उत्तराखंड शासन व जिलाधिकारी नैनीताल तथा सेना के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सैनिक सम्मेलन को भव्यता पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों की जानकारी ली। सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है। सम्मेलन में जिन वीर नारियों को सम्मानित किया जाना हैं उन्हें समय से आमंत्रित कर लिया जाए।
मंत्री ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का द्वार है यह गर्व की बात है कि सैनिक सम्मेलन यहां पर किया जा रहा है हमारा उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य राज्य है। यहां सैनिकों के सम्मान हेतु जो भी कार्यक्रम होते हैं वह पूरे देश को एक संदेश देते हैं इसलिए सैनिक सम्मेलन भव्यता पूर्वक संपन्न हो इस हेतु सभी तैयारियां बेहतर से बेहतर की जाय। माo मंत्री द्वारा नगर निगम सभागार में जिले के पूर्व सैनिकों व विभिन्न सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर आगामी 6 नंबर को आयोजित हो रहे सैनिक सम्मेलन की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए सभी से अपील की अधिक से अधिक संख्या में यहां आकर सैनिक सम्मेलन में अवश्य सम्मिलित हों।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, महापौर नगर निगम हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट,उत्तराखंड सरकार में दायित्व धारी दिनेश आर्य , सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, हल्द्वानी सेना परिसर से आए कर्नल पृथ्वीराज, केआरसी रानीखेत से आए मेजर आशीष,नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।