एनएच 74 पर बने ढेला पुल का निरीक्षण किया
काशीपुर 13 अगस्त -केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में एनएच 74 पर बने ढेला पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को काशीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने काशीपुर के पास एनएच 74 पर बने ढेला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया बीते दिनों भारी बरसात के कारण इस पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया था। श्री भट्ट ने मौके पर निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय-समय पर पुलों के रखरखाव की देखरेख की व्यवस्था करने को निर्देश दिए।
श्री भट्ट ने कहा कि सरकार और अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य में जुटे हैं जल्द मार्ग को ठीक कर दिया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासनिक व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।