आगमन की तैयारियों का जायजा लिया
पिथौरागढ़ - कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज पिथौरागढ़ पहुंचकर आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए नैनीसैनी एयरपोर्ट एवं जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। आयुक्त ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल, तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।