अल्मोड़ा कार्यक्रम की भव्य तैयारियां
अल्मोड़ा 20 अप्रैल- प्रांत के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा कार्यक्रम की तैयारियां जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना जी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की भव्य रूपरेखा बनाई जा रही है।आगामी 25 अप्रैल को स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की 104 वी जयंती के अवसर पर स्टेडियम अल्मोड़ा मैं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे और इस कार्यक्रम मैं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसके द्वारा सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी विभाग अपने-अपने स्टाल लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से किया जाएगा।