संचार व्यवस्था बंद पड़ी, टूटा क्षेत्र से संपर्क
धारी 5 मई - ओखलकांडा ब्लॉक मैं बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र मैं 5 दिनों से बिजली ना होने की वजह से अंधकार में डूबे हुए हैं और संचार व्यवस्था बंद पड़ी हैं।
ग्रामीणों के मोबाइल शोपीस बने हुए है ग्रामीण जनता का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को संपर्क करने की कोशिश की गई सब टालमटोल करते नजर आए।अधोड़ा ग्राम सभा निवासी मदन महरा ने बताया कि बिजली व्यवस्था ना होने के कारण संचार व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है जिससे ग्रामीणों का देश के अन्य हिस्सों से संचार संपर्क ठप पड़ा है।
ओखल कांडा ब्लॉक के ग्रामीणों का अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीण अपने लोगों का हालचाल जानने के लिए बेचैन हैं।