जी 20 सम्मेलन के स्वागत की हुई पूरी तैयारियां
हल्द्वानी 28 मार्च- जी-20 सम्मेलन में पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर ढिकुली ताज रिसोर्ट तक विदेशी तथा स्वदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत और मेहमानों के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था इस व्यवस्था के बीच 36 देशों के विदेशी मेहमान तथा 20 भारतीय मेहमान आज रामनगर जी 20 सम्मिट में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
आज 28 मार्च शाम 4:00 बजे तक विदेशी मेहमानों का डेलीगेट्स भी रामनगर पहुंच जाएंगे जिनके स्वागत के लिए उत्तराखंड के लोग पारंपरिक संगीत बेडो पाको बारो मासा की धुन को मसक बीन व बांसुरी के साथ और लोक वाद्य यंत्रों के द्वारा संगीत की धुन को बजाते हुए स्वागत किया जाएगा। उत्तराखंड के पारंपरिक पहनावे में मोहक लोक नृत्य भी विदेशी मेहमान के आकर्षण का केंद्र रहेगा और पहाड़ी पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी विदेशी मेहमानों को मिलेगा इसके अलावा तुलसी अदरक चाय की चुस्की विदेशी मेहमान लेंगे और पहाड़ों में होने वाले नेचुरल फूल बुरांश पेय का भी आनंद लेंगे।
इन देशों में भारत, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम,ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, कनाडा, जर्मन,चीन, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की यूरोपीय संघ शामिल होंगे इनके अलावा मिश्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, बांग्लादेश, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन,संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट्स भी शामिल हो रहे हैं।