चौरलेख धानाचुली के पास खाई में गिरी कार

   हल्द्वानी 2 मई - धानाचुली - पहाड़पानी मोटर मार्ग मै एक अल्टो कार जो लोहाघाट से धारी की ओर आ रही थी उसमें सवार एक ही परिवार के लोग जो सगाई कार्यक्रम लोहाघाट से वापस रात्रि 11 बजे अपने घर आ रहे थे चौरलेख के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए।

 घायलों को पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पदमपुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ. जयमाला ने बताया कि नवीन चंद पुत्र सेवक राम निवासी बालाकोट की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।

 विमला देवी,  ईश्वरी राम,  दीपचंद,  बुद्धि राम और गीता को प्राथमिक उपचार कर पदमपुरी अस्पताल से हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।     मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया।