उत्तराखंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा स्पा सेंटर् में छापा मारा और मचा हड़कंप
हल्द्वानी 3 मई- काशीपुर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा कैफे व स्पा सेंटरों में छापेमारी की कार्रवाई टीम इंचार्ज बसंती आर्य व सीओ बंदना बर्मा के नेतृत्व में हुई।
काशीपुर के प्रिया मॉल में चल रहे कैफे व स्पा सेंटर तथा होटलों पर अवैध तरीके से काम करने की शिकायत मिल रही थी जिसको गोपनीय तरीके से जांच की गई तो लोग कार्रवाई से पूर्व ही वहां से भाग निकले, और अपना स्पा व कैफे बंद कर दीया।
पुलिस द्वारा संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाने के कारण पुलिस द्वारा प्रिया मॉल में नोटिस चस्पा किया गया और कोतवाली पुलिस में आकर अपना वेरिफिकेशन करवाएंगे तथा इन सेंटरों के शीशे पर पोस्टर तथा अन्य प्रकार के स्टीकर नहीं लगाएंगे, जिससे ट्रांसपेरेंसी बंद न हो और सभी अपने सेंटरो में सीसीटीवी कैमरे भी लगाएंगे।
पुलिस प्रशासन का कहना है अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो इन पर कार्रवाई की जाएगी।