शहरों में ओवर स्पीड वाहनों का होगा चालान

 

   हल्द्वानी 27 मार्च- हल्द्वानी आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने बताया की ओवरस्पीड वाहनों का  चालान अब स्पीड गन रडार कैमरे से होगा क्योंकि लोग शहर के अंदर खाली रोड देखकर वाहनों को ओवरस्पीड से चलाते हैं जिस कारण आमतौर पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

   शहर के अंदर स्पीड गन को लगाकर वाहनों की स्पीड को कैमरे में कैप्चर कर वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों को चालान के साथ-साथ अब जुर्माना भी लगाया जा सकेगा इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि अपने वाहनों को ट्रैफिक नियम अनुसार ही स्पीड लिमिट के भीतर चलाएं।