रोडवेज की आम समस्या
हल्द्वानी 3 अप्रैल रोडवेज बस स्टेशन में यात्रियों के अलावा परिचालक भी सर्वर डाउन होने से यात्रियों के टिकट नहीं काट पा रहे हैं जिस कारण परिचालकों को मैनुअल टिकट काटना पड़ रहा है यह रोडवेज की आम समस्या है कि कभी टिकट मशीनों खराब तो कभी सर्वर डाउन आम यात्री हमेशा रोडवेज की कमियों का खामियाजा भुगता आया है।