कृषक महोत्सव का आयोजन
भीमताल 24 अप्रैल -विकास भवन भीमताल मैं कृषक महोत्सव खरीफ 2023 के आयोजन हेतु किसानों के रथ को जनपद में प्रत्येक न्याय पंचायत पर महोत्सव आयोजन हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर कृषक महोत्सव का शुभारम्भ करते हुये अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया ने कहा कि कृषकों की आय बढाने के साथ -साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए।
कृषी हेतु सिचाई की सुविधा का विस्तार के साथ ही नहरों में प्लास्टिक लोगाें द्वारा प्रवाहति करने से जहां फसलों को नुकसान होता है वही नहरों का प्रवाह रूक जाता है। उन्होंने प्लास्टिका का उपयोग कम से कम करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विधायक राम सिंह कैडा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी विभागीय योजनाओं का कृषक रथ का प्रचार-प्रसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करायें तथा अधिक से अधिक किसान कृषक महोत्सव मे भाग लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें।
इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कृषि व उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों के साथ ही प्रगतिशील कृषक नरेन्द्र सिंह मेहरा उपस्थित थे।