काफल पार्टी का आयोजन किया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गृह क्षेत्र मोहनरी में काफल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता दूर-दूर से पहुंचे।
काफल पार्टी का आयोजन बिट्टू कर्नाटक पूर्व दर्जा मंत्री के द्वारा किया गया तथा काफलो को लम्गड़ा विकासखंड क्षेत्र से लाया गया और साथ ही "पहाड़ी पीसी लूण" जो कई प्रकार का था, दूर-दूर से पहुंचे कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस नमक के साथ काफल पार्टी का लुफ्त उठाया और साथ मैं वर्तमान राजनीति गतिविधियों को फोकस करते हुए नेताओं ने कहां, हरदा की ककड़ी पार्टी, नींबू पार्टी से लोग वाकिफ हैं जो पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इन कार्यक्रमों को करते आए हैं और हमेशा उनकी भागीदारी होती है, पहाड़ी उत्पादों को विश्व पटल पर लाने का हमेशा प्रयास किया। जिसको आज अन्य पार्टी के बड़े नेता भी अनुसरण कर रहे हैं पहाड़ों में उत्पन्न हुए झूगर, मडवा, भट्ट की चड़कानी, पालक का कापा, मूली का टपकिया, भांग व भंगीरे की चटनी आदि को उनके शासनकाल में सरकारी कैंटीनो और उत्तराखंड टूरिज्म गेस्ट हाउसओं में परोसा जाता रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने बिट्टू कर्नाटक को पार्टी आयोजन के लिए पीठ थपथपाई और इस पार्टी में कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फरस्वान, जगदीश रावत, हरीश एठानी, संजय नेगी, पुष्कर दुर्गापाल, दीवान सतवाल, रोहित शैली, रश्मि कांडपाल, आशा मेहता, मीना भट्ट, सीता रावत, गौरव अवस्थी, भूपेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।