14 जंक्शन पॉइंट्स को सुधारीकरण हेतु, चिन्हित किया

   हल्द्वानी 14 अगस्त - यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने हेतु हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में 14 जंक्शन पॉइंट्स को सुधारीकरण हेतु चिन्हित किया गया है जिसके क्रम में रानीबाग चौराहे का आज जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा तात्कालिक एवम दीर्घकालीन उपायों हेतु निर्मित डीपीआर में प्रस्तावित कार्यों के संबंध में एनएच के अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, रानीबाग चौराहे पर निर्माण हेतु प्रस्तावित अतिरिक्त पुल की डीपीआर बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

  डीएम ने कहा कि हल्द्वानी से काठगोदाम तक यातायात को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी शहर के विभिन्न ऐसे स्थानों को चिन्हित किये गये थे जिन्हे सुधारीकरण एवं विस्तारिकरण की आवश्यकता है ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके, जिसके लिए डीपीआर सम्बन्धित विभाग द्वारा बनाई गई है  जिसमें रानीबाग चौराहे को भी एनएच के माध्यम से चौड़ीकरण एवं विस्तारिकरण का कार्य किया जाना है ।  

   निरीक्षण दौरान के सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधिशासी अभिन्यता एनएच विजय कुमार , अधिशासी अभिन्यता लोनिवि रत्नेश कुमार,उत्तराखण्ड अर्बन डवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रबन्धक कुलदीप, ईओ नगर पालिका आलोक उनियाल, तहसीलदार संजय कुमार के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।