हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

  हल्द्वानी 6अप्रैल- हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी आज हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में जगह-जगह मंदिरों में हनुमान जी की आरती और जयकारों के साथ शोभा यात्रा निकाली जा रही है।

   पिछले दिवस मैं लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया यह यात्रा बरेली रोड शिशु मंदिर से रूपनगर छोटी मुखानी हनुमान धाम पहुंची, शहर में शोभायात्रा का जगह-जगह पर भक्तों ने फूलों की बरसा करके भव्य स्वागत किया, इस यात्रा में 15 फुट के श्री गणेश जी व श्री राम जी भगवान का दरबार तथा अन्य झांकियां भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। 

 इस शोभायात्रा में पूज्य गुरुजी पूरन चंद पाठक जी वंदनीय मातृशक्ति तथा राजनीतिक पार्टियों के नेतागण और हनुमान धाम के व्यवस्थापक कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य व्यक्ति के अलावा बच्चों ने भाग लिया।