स्वीप मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अच्छी पहल

       हल्द्वानी 9 अप्रैल - सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के बैनर तले मंगलवार को एसटीएच ओडिटोरियम हल्द्वानी में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

        संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने संबोधन में कहा कि स्वीप मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अच्छी पहल है। सभी विभागों को मतदान प्रतिशत और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इस दौरान बिडला भीमताल-हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक और महिला समूह ने लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया।