स्वच्छता अभियान सप्ताह में, प्लास्टिक का प्रयोग हों बंद

   नैनीताल 14 जून - नैनीताल सरोवर नगरी में मा.उच्च न्यायालय, उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के दृष्टिगत जिला न्यायालय नैनीताल में  12 जून से लेकर 18 जून तक तक आयोजित स्वच्छता अभियान सप्ताह को लेकर बुधवार को जिला न्यायाधीश  सुजाता सिंह प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया मा. उच्च न्यायालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है उसी क्रम में हमने बीते 12 जून से जिला न्यायालय में सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।

  प्लास्टिक का प्रयोग हमें बंद करना चाहिए और फ्लेक्सी बैनर की जगह कपड़े के बैनर का प्रयोग करना चाहिए जैसे पूर्व वर्षो में किया जाता था उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त शहर में अलग-अलग जगहों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

  स्वच्छता पखवाड़े को लेकर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता भी हमारे द्वारा की जा चुकी है जिसके परिणाम आते ही प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को हमारे द्वारा 18 जून को पुरस्कृत किया जाएगा उन्होंने 18 जून को स्वच्छता पखवाड़े में जुड़ने की लोगों से अपील की है।