सामाजिक व पारंपरिक पर्व भिटौली

                   पारंपरिक पर्व भिटौली 

   उत्तराखंड कुमाऊं का पवित्र सामाजिक व पारंपरिक भिटौली पर्व जिसको सामूहिक रूप में क्षेत्र की सभी बहने व बेटियों के साथ मनाया जाना एक नई शुरुआत के रूप में इसे देखा जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज पाठक जी द्वारा इस बार चैत्र मास का भिटौली पर्व को अपने निवास बिठौरिया हल्द्वानी में क्षेत्र की सभी बहनों के साथ मनाया और इस कार्यक्रम में बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

  इस पर्व में बहन बेटियों को मायके से भाई द्वारा उपहार, कपड़े, मिठाइयां, पकवान और भेंट दी जाती है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और जिन बहन बेटियों के भाई नहीं होते थे उन बहनो व बेटियों को भी समाज में लोग इस त्यौहार में बुलाया करते थे या उनके ससुराल जाकर इन रस्मो- रिवाजों को मनाया करते थे। इसका उद्देश्य पूर्व समय में बहन बेटियों को समाज व ससुराल में सम्मान व सुरक्षा का विश्वास दिलाना था। आज वर्तमान समय में इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सुरक्षा व सम्मान के भाव से मातृशक्ति को अ।दर मिलेगा।

  इस सकारात्मक पहल के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जी द्वारा सराहनीय प्रयास समाज में आदर्श स्थापित करेगा।