शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

   हल्द्वानी 06 मई - मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों के साथ ही फरियादियों द्वारा पेयजल,सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण, विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई, दर्ज शिकायतों का आयुक्त द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया।

  आयुक्त ने सरकारी भूमि के साथ ही सड़क मार्गों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकारी भूमि के साथ ही सडकों पर अतिक्रमण को अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।    

 आयुक्त ने मण्डल के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपजिलाधिकारी कोर्ट में राजस्व के साथ ही अन्य मामले काफी समय से लम्बित है। उन्होंने कहा प्रत्येक सप्ताह नियत तिथियों में कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्र निदान करे।

जनता दरबार में आयुक्त ने शिकायत कर्ता और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर समस्याओं का समाधान किया।