वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, जूडो, भला फेंक तथा लम्बी कूद, एथलेटिक्स तथा ऊँची कूद प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

       हल्द्वानी  11 दिसम्बर- अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार व मिनी स्टेडियम  हल्द्वानी  में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 के पंचम  दिवस   प्रतियोगिता के बारे में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, जूडो, भला फेंक तथा  लम्बी कूद, एथलेटिक्स  तथा  ऊँची  कूद  प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

    जिला स्तरीय  एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं अण्डर - 17 बालिका वर्ग में (100मी0) में दीक्षा धोनी प्रथम तथा दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  इसी प्रकार (100मी0) में ज्योत्साना प्रथम तथा पायल नेगी द्वितीय, (300मी0) में मेघा गोस्वामी प्रथम तथा गीता मलकानी द्वितीय स्थान पर रही। (400मी0) में  पायल नेगी की प्रथम , तनिष्का जोशी द्वितीय, (800मी0) में भावना रौतेला प्रथम, रुचि अधिकारी द्वितीय तथा (1500मी0) में मेघा गोस्वामी प्रथम, कंचन द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। 

    लंबी कूद प्रतियोगिता में कंचन विजेता रही तथा उपविजेता कशिश बिष्ट रही। इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतियोगिता में गरिमा बेलवाल विजेता तथा मोनिका कुंवर उपविजेता, चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रीति विजेता तथा  कनिष्क उपविजेता, गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रियंका विजेता तथा दिव्यांशी उपविजेता, भाला फेंक प्रतियोगिता में पल्लवी मेहरा विजेता तथा रिया तिवारी उपविजेता रही।  

     जूडो एकल प्रतियोगिता में  अण्डर - 17 बालिका वर्ग में(48 कि0 ग्रा0) में हल्द्वानी की खुशी चौहान प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार कोटाबाग की निशा द्वितीय, ओकालकांडा की  नीलम मेवाड़ी तथा भावना आर्य तृतीय स्थान पर रही। (52 कि0 ग्रा0) में हल्द्वानी की नेहा बिष्ट प्रथम, ओकालकांडा की लक्ष्मी द्वितीय,  तथा हल्द्वानी की सुहानी बिष्ट तृतीय,(57 कि0 ग्रा0) हल्द्वानी की ज्योति कोरंगा प्रथम, हल्द्वानी की गुंजन द्वितीय तथा ओखलकांडा की सपना भट्ट तृतीय तथा (63 कि0 ग्रा0) हल्द्वानी की उन्नति बिष्ट प्रथम तथा हल्द्वानी की हिमानी ने द्वितीय स्थान पर रही। 

      बैडमिंटन प्रतियोगिता में  अण्डर - 17 बालिका एकल वर्ग में हल्द्वानी की बार्नी वर्मा प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार हल्द्वानी की वर्तीका का जोशी द्वितीय, रामनगर की राशि तिवारी तृतीय। युगल वर्ग में प्रथम  में हल्द्वानी की श्रेया सिंह विजेता तथा हल्द्वानी की साक्षी तिवारी उपविजेता रही, इसी प्रकार युगल द्वितीय  में कोटाबाग की  वेठानी पाठक विजेता तथा कोटाबाग की साक्षी तिवारी उपविजेता, युगल  तृतीय में ओखलकांडा की साक्षी विजेता तथा  ओखकाण्ड की वैशाली वर्मा उपविजेता रही। इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विकासखंड हल्द्वानी विजेता रहा तथा विकासखंड कोटाबाग उपविजेता रहा।

     इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डी एन काण्डपाल, वन्दना क्वीरा,  प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, शिवदत्त नैनवाल, नवीन चंद आर्य, धीरेंद्र सिंह जीना, दिवाकर रावत , मदन लाल, सुरेश चंद, हेमा सूर्या , लक्ष्मी के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे।