रोड का हाल देख कर, लगाई फटकार

 हल्द्वानी 13 अप्रैल- चंबल पुल के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की रोड जो काफी समय से टूटी पड़ी है आज जन शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वहां का दौरा कर रोड का खस्ताहाल देख जिसमें पानी भी बह रहा था, उसे देखकर कमिश्नर श्री रावत ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई तथा कार्य को तुरंत करने को कहा और रोड सेफ्टी को तय करने की जिम्मेदारी विभाग द्वारा सुनिश्चित हो।

 कमिश्नर श्री रावत ने विभाग का संज्ञान वहीं पर लिया जिससे पता चला है कि चंबल पुल से 1.3 किलोमीटर रोड को पीडब्ल्यूडी द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाना तय हुआ है जिसमें नाहर को कवरिंग करते हुए पानी व बिजली की लाइनों को भी शिफ्टिंग करना है। श्री रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को सुनिश्चित करें।