राज्य में "यलो अलर्ट" जारी

    उत्तराखंड 1 जुलाई - राज्य में लगातार झमाझम बरसात का दौर प्रारंभ हो गया है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में भारी बरसात की चेतावनी दी है, मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल. चंपावत. बागेश्वर. पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात तथा उससे अधिक तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।

    मौसम विभाग ने 1 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात होने की संभावना व्यक्त की है।  2 जुलाई को पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बरसात होने तथा 3 जुलाई को नैनीताल.चंपावत. पिथौरागढ़.जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना बताई है और भूस्खलन व चट्टान गिरने से राजमार्ग में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

 मौसम विभाग ने कहा लोगों को संवेदनशील जगहों पर की बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।