रंगदारी मामले मैं पुलिस ने की गिरफ्तारी

 

    हल्द्वानी 21 मई रंगदारी मामले मैं पुलिस ने की गिरफ्तारी सिंचाई विभाग के कर्मचारी को विजिलेंस टीम बताकर 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगनी पड़ी महंगी, 19 मई को वादी उमेश चंद्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी जो क्लर्क पद पर सिंचाई विभाग हल्द्वानी में कार्यरत हैं और कैनाल कॉलोनी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी मैं निवास करते हैं।

 वादी द्वारा थाना पुलिस को तहरीर दी कि 3 पुरुष व एक महिला अज्ञात द्वारा दिनांक 18/5/23 को सिंचाई विभाग कार्यालय में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर 1 लाख रुपयों की की रंगदारी वसूल की गई, जिसके संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा एफआरआई- 259/23 धारा 386/419/420 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया और पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के खुलासे हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देश किया गया।

   डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम नैनीताल हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भोपाल सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण कथा हरेंद्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की वैगनआर कार  UK 06 BH 4534 के द्वारा संदिग्धों मैं एक संदिग्ध पत्रकार भूपेंद्र सिंह पन्नू जो उधमसिंह नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गई और पुलिस द्वारा इनके ठिकानों पर छापे मारकर वसूल गई रंगदारी की धनराशि सहित गिरफ्तार कर लिया।

 भूपेंद्र सिंह पन्नू समाचार नेशन मे उत्तराखंड स्टेट ब्यूरो के पद पर नियुक्त हैं जो उधम सिंह नगर सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है, अभियुक्त सौरभ गाब समाचार नेशन में एसआईटी हेड पद पर नियुक्त है और उधम सिंह नगर में सूचना विभाग मैं पंजीकृत पत्रकार है अभियुक्त सुंदर दोनों पत्रकारों का मित्र है तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है जो इनके साथ वाहन चालक बन कर आया था और एक अभियुक्त महिला मित्र साक्षी सक्सेना जो नोएडा मैं रहती है सुंदर तथा साक्षी विजिलेंस अधिकारी बनकर कार्यालय में आए और भूपेंद्र व सौरभ गवा द्वारा स्वयं को पत्रकार बताया गया तथा वीडियो दिखाकर वादी से रंगदारी मांगी गई वादी को डरा धमका कर 1 लाख रुपयों की रंगदारी वसूल की गई है जिसमें साक्षी सक्सेना फरार चल रही है। पुलिस टीम को डॉ. नीलेश आनंद भरणे पुलिस महा निरीक्षक कुमायूं द्वारा ₹10 हजार रुपए व एसएसपी नैनीताल द्वारा ₹5 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई।