मंदिरों में पूजा अर्चना कर, दीर्घायु जीवन की कामना
हल्द्वानी 17 जून - उत्तराखंड मैं जन जन के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय भगत सिंह कोश्यारी जी के 81 वे जन्मदिन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड में जगह- जगह पर मंदिरों में पूजा अर्चना कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की और बीजेपी तथा अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनको जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड के पारंपरिक पहनावे मैं नजर आने वाले एवं साधारण परिवार में जन्मे श्री कोश्यारी जी को उत्तराखंड की जनता आज भी अपने नेता के रूप में उनका आदर करती है उनके लिए कहा जाता है जन जन के प्यारे "भगत दा" हमारे, श्री कोश्यारी आज राजनीति से दूर रहते हुए भी जनता उनके पास उम्मीद के साथ फरियाद लेकर पहुंचती है उनके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करते भी हैं।
साधारण दिखने वाले श्री कोश्यारी अपने उत्तराखंड देवभूमि के विकास के लिए सदा प्रयासरत है, उनका नारा है चलो अपने पहाड़ अपने गांव उनका मानना है यहां का युवा हर क्षेत्र में अपने उद्यम से पहाड़ों पर रोजगार युक्त विकास की क्रांति ला सकता है।