बेमौसम बरसे बदरा
हल्द्वानी 31 मार्च -आज मौसम का मिजाज बिगड़ने से पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा तथा ओलावृष्टि के चलते मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से तो राहत मिल रही है लेकिन पहाड़ों पर फिर से ठिठुरन लौट आई और भारत कृषि प्रधान देश होने के नाते यहां किसान भाइयों को इस बेमौसम बारिश से फसलों के खराब होने का खतरा सता रहा है।
पहाड़ों में आजकल किसानों द्वारा आलू की बुवाई की गई है जो खराब हो रही है तथा मैदानी क्षेत्रों में खड़ी गेहूं की फसलो के साथ दलहन की खेती जो तैयार खड़ी है इस वर्षा से सभी को हानि हो रही है किसान भाई सोच रहे हैं अधिक वर्षा से रवि की खेतों पर खड़ी फसल जो अप्रैल माह में काट ली जाती थी उसके खराब होने का डर सता रहा है।