फ्रांस की धरती पर, तीनों सेना ने किया शौर्य प्रदर्शन

  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फ्रांस में बैस्टिल डे परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड क्रश ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर्स"।

 फ्रांस में बैस्टिल डे परेड पर भारतीय तीनों सेना के शौर्य को भी परेड में मिला सम्मान जिसमें शामिल हुए 269 जाबाज सैनिक। थल सेना के कैप्टन अमन जगताप ने पंजाब रेजीमेंट की टुकड़ी का नेतृत्व किया और नौसेना कमांडर व्रत बघेल ने नौसेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया तथा एयर फोर्स स्क्वाडर्न लीडर सिंधु रेडी ने वायु सेना का नेतृत्व किया।

  एयर फोर्स के फाइटर रफ्फेल ने 10 घंटे की उड़ान के बाद फ्रांस पहुंचकर एयर शो में भाग लिया, सारी सेनाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन फ्रांस की धरती पर किया।