प्रभावित क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों को सुरक्षा के कारणों से शिफ्ट किया

       नैनीताल 24 सितंबर- उप जिलाधिकारी  नैनीताल द्वारा तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया तथा भू-स्खलन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तात्कालिक सुरक्षात्मक कार्यों के साथ-साथ अन्य संवेदनशील भवनों का चिन्हीकरण करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को भी अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्णय लिया गया जिसमें संवेदनशील 05 परिवारों को सुरक्षित स्थलों (02 परिवार सी. आर. एस. सी. स्कूल तथा 03 परिवारों को चन्द्र भवन) में शिफ्ट करा दिया गया था तथा 12 अन्य परिवार जो कि भू-स्खलन के आस-पास के घरों में निवासरत् हैं, अपने रिस्तेदरों / परिचितों के घरों में सुरक्षा के कारणों से शिफ्ट हो गये थे।

    आज 17 परिवारों के अतिरिक्त 08 अन्य भवनों को संवेदनशील चिन्हित करते हुए परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। अधिकांश परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अपने परिचितों के घर पर निवास कर रहे हैं। कुछ परिवार किराए के भवनों में रह रहे थे, वे अन्यत्र किराए के भवनों में चले गये हैं तथा 01 संवेदनशील भवन पूर्व से ही खाली था। इनमें से 14 भवन स्वामियों द्वारा अपना भवन खाली करने उपरान्त ताला लगा दिया गया है, शेष भवनों से सामान खाली करते हुए ताला लगाए जाने की कार्यवाही चल रही है। इसके अतिरिक्त आस-पास के भवन स्वामियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।