पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

     हल्द्वानी 18 अक्टूबर - पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर यहां काठगोदाम पॉलिसीट स्थित मधुबन बैंक्विट हॉल में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों के सैकडों लोगों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी एक युगपुरुष के रूप में हमेशा जाने जाएंगे। तिवारी जी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वमान्य नेता के रूप में रहे। तिवारी जी के विकास मॉडल को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया आदि ने स्व. नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया।

बुधवार को मधुबन बैंक्विट हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, अध्यक्ष उत्तराखंड मंडी परिषद अनिल कपूर डब्बू, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी, आप नेता समित टिक्कू, समाजवादी पार्टी के नेता शोएब अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तारा दत्त पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।