नए साल के पहले दिन ही इसरो ने रचा इतिहास
आंध्र प्रदेश 1 जनवरी - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान श्रीहरिकोटा से 2024 नए साल के पहले दिन ही इसरो ने रचा इतिहास सुबह 9:10 पर पीएसएलवी- c58 / XPosat सैटेलाइट को लांच किया जो 21 मिनट में अंतरिक्ष के 650 किमी ऊंचाई पर पहुंचा इस मिशन में 10 अन्य उपग्रहों को भी पृथ्वी के निकली कक्षा में स्थापित किया।
यह देश का पहला और दुनिया का दूसरा सेटेलाइट है जो पल्सर ब्लैक होल आकाशगंगा की रेडिएशन की स्टडी करेगा और यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डालेगा। मिशन की कामयाबी पर इसरो के डायरेक्टर एस सोमनाथं ने अपनी पूरी टीम को जिन्होंने मिशन को कामयाब बनाया और देश का नाम रोशन किया उन सब को नए साल की बधाई के साथ हार्दिक अभिनंदन किया।