जनसुुनवाई में समस्याओं व शिकायतों का लिया संज्ञान

   हल्द्वानी 28 जून - जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में जनसुुनवाई की तथा समस्याओं व शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता धोखाधड़ी के मामले के साथ ही दर्जनों शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
    डीएम ने अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों  को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को  दूरभाष के माध्यम से  सम्बन्धित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए और शहर में पंजीकृत सीएससी सेन्टर तथा सीएससी सेन्टर संचालन हेतु चिन्हित स्थल के सत्यापन करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए। 
  इसके साथ ही जनसुनवाई में प्रधान हरीश चन्द्र बिरखानी ने सिंचाई गूल से अतिक्रमण हटाने, राजेन्द्र सिंह निवासी ओखलकांडा ने वित्तीय सम्बन्धी लेन-देन में धोखाधडी, ग्राम पंचायत खेडा के निवासियों के द्वारा गौलापार क्षेत्र में ग्राम सभाओं में लगातार शराब बार की परमिशन पर रोक लगाने के साथ ही गोपाल दत्त, शंकर दत्त एवं हरि दत्त ने नाम भूलेख के रजिस्टर में अंकन कराने का अनुरोध किया।